लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शातिरों ने घर में सेंध लगाकर आभूषणों सहित नकदी पर किया हाथ साफ

SAPNA THAKUR | Oct 15, 2021 at 11:54 am

HNN/ सोलन

जिला सोलन के सलोगड़ा में शातिर एक घर में सेंधमारी कर आभूषणों सहित नकदी पर हाथ साफ कर गए। चोरों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब घर पर कोई मौजूद नहीं था। इस दौरान शातिर घर में घुस गए और अंदर रखें गहनों सहित नकदी पर हाथ साफ कर गए।

वहीं दूसरी तरफ परिवार के सदस्य जब घर पहुंचे तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। उन्होंने देखा कि घर पर सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था तथा नकदी सहित आभूषण भी गायब थे। लिहाजा मकान के मालिक अमित ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई।

वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई है। खबर की पुष्टि करते हुए एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि चोरी की शिकायत दर्ज करवाई गई है। उन्होंने बताया कि चोरी का आकलन किया जा रहा है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841