HNN/सोलन
जिला सोलन के नालागढ़-भरतगढ़ मार्ग पर दभोटा में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपने साथी व्यक्ति की हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद शानू पुत्र असलम गांव तहसील हसनगंज जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वहीं मृतक की पहचान नवीन कुमार निवासी सीतमणी बिहार के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी शानू ने शराब के नशे में अपने साथी नवीन के साथ मारपीट की और उसे नीचे गिरा दिया था। इतना ही नहीं इसके बाद आरोपी ने उसके ऊपर बैठकर पत्थर से उसके सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी शराब पीने का आदी था और अक्सर शराब के नशे में धुत होकर लोगों से लड़ता था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एएसपी रमेश शर्मा द्वारा मामले की पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि डीएसपी लखवीर सिंह की अगुवाई वाली टीम को मर्डर मामले में सफलता हासिल की और आरोपी को लुधियाना से गिरफ्तार किया जिसे अब कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





