शरगाँव विद्यालय : शरगाँव की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में शनिवार को आधुनिक भाषा प्रयोगशाला की शुरुआत के साथ छात्रों के लिए भाषाई दक्षता के व्यापक अवसर खुल गए। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचीं पूर्व प्रधानाचार्य सुधा रावत ने नई सुविधा का विधिवत उद्घाटन किया।
राजगढ़
भाषा कौशल निखारने का मिलेगा अवसर
सुधा रावत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नई भाषा प्रयोगशाला अंग्रेजी सीखने और समझने की प्रक्रिया को अत्यंत आसान और प्रभावी बनाएगी। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी वैश्विक भाषा है और स्पीकिंग, रीडिंग, राइटिंग तथा लिसनिंग जैसे चारों कौशलों को निखारने में यह सुविधा निर्णायक भूमिका निभाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि विद्यार्थी इस प्रयोगशाला का अधिकतम लाभ उठाकर अपने समग्र विकास को मजबूत करेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रयोगशाला की उपयोगिता पर प्रबंधन की जानकारी
प्रयोगशाला के इंचार्ज दिलीप वर्मा ने बताया कि नई सुविधा से छात्रों को अंग्रेजी और हिंदी भाषा की बारीकियाँ समझने का अवसर मिलेगा। इससे उच्चारण सुधारने, त्रुटियाँ कम करने और भाषा सीखने की प्रक्रिया को आधुनिक तकनीक की मदद से और अधिक प्रभावी बनाने में सहायता मिलेगी।
130 विद्यालयों में स्थापित हो चुकी हैं प्रयोगशालाएँ
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधीर शर्मा ने शिक्षा विभाग की पहल को सराहते हुए कहा कि प्रदेश के लगभग 130 विद्यालयों में भाषा प्रयोगशालाएँ स्थापित की गई हैं। शरगाँव विद्यालय का इनमें शामिल होना छात्रों के लिए गर्व की बात है। मुख्य अतिथि ने प्रधानाचार्य और अंग्रेजी व्याख्याता दिलीप वर्मा को इस सुविधा को उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद दिया।
विद्यालय परिवार की उत्साहपूर्ण उपस्थिति
कार्यक्रम में विद्यालय प्रभारी रमन कुमार, किशोर भारद्वाज, अनिल शर्मा, कल्पना देवी, नेहा शर्मा, बबिजा शर्मा, ललिता कुमारी, आदित्य कुमार, सुरेश शर्मा और कमलेश देवी सहित कई कर्मचारी व शिक्षक उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





