शतक- कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंताएं

HNN /शिमला

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने शुरु हो गए है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ती जा रही है। सोमवार को कोरोना के मामले सौ के पार हो गए। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बीते कल 112 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तो वहीं 90 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब भी हुए हैं।

बता दे कि जिला मंडी में इन दिनों कोरोना की चपेट में स्कूली बच्चे आ रहे है। मंडी में कल कोरोना के 54 मामले सामने आए, जिनमें से 44 मामले जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के हैं। इसके साथ ही हिमाचल में अब तक कोरोना के दो लाख 27 हजार 630 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से दो लाख 23 हजार 001 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं और 3836 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है।


Posted

in

,

by

Tags: