लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

SAPNA THAKUR | 6 दिसंबर 2022 at 4:55 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ कांगड़ा 

पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस द्वारा मौत के कारणों की जांच की जा रही है। आज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है और परिजनों के हवाले कर दिया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों से पर्दा उठ पाएगा।

जानकारी अनुसार, पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर गांव पपरोला में उतराला रोड के पास कुछ लोगों ने एक दुकान के बाहर भोलू राम निवासी चौंतड़ा को अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देखा। लोगों द्वारा जब उसे उठाने का प्रयास किया गया तो शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। जिसके बाद पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुँची और व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला कि वह बैंड बाजा बजाने का कार्य करता था और नशे में धुत होकर दुकान के बाहर बने बरामदे मे ही बैठा था। एसएचओ सुरिंदर ठाकुर ने पुष्टि की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]