Votes-will-be-cast-at-the-w.jpg

विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर माइनस डिग्री तापमान के बीच डाली जाएगी वोट…

HNN/ लाहौल-स्पीति

हिमाचल प्रदेश में 2 दिन बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में भी सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। 12 नवंबर को यहां लोग मतदान डालेंगे और अपने विधायक का चुनाव करेंगे। बता दे, हिमाचल प्रदेश का सबसे ऊंचाई पर स्थित पोलिंग स्टेशन टशीगंग है, समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 15256 फीट यानी कि तकरीबन 4650 फीट है।

यह विश्व का सबसे ऊंचाई पर स्थित पोलिंग स्टेशन है। टशीगंग मतदान केंद्र बहुत ही दुर्गम इलाके में है। इस बार चुनाव 12 नवंबर को है, ऐसे में इन दिनों यहां तापमान माइनस में चला हुआ है। माइनस डिग्री तापमान के बावजूद यहां पोलिंग पार्टियां अपना डेरा जमाए हुए हैं। इसी माइनस डिग्री तापमान के बीच वोट भी डाला जाएगा। टशीगंग राजनीतिक तौर पर भले ही पिछड़ा हुआ है, लेकिन यहां के मतदाता हर बार शत प्रतिशत वोटिंग करते हैं।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: