विधायक नाहन अजय सोलंकी का विशेष मानवीय पहल
विधायक नाहन अजय सोलंकी ने आज नाहन के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित ट्रेड फेयर के दौरान पच्छाद तहसील के आदर्श बाल निकेतन के अनाथ बच्चों से विशेष मुलाकात की।
इन बच्चों के साथ समय बिताकर उन्होंने न केवल उनकी समस्याएं सुनीं, बल्कि उनके प्रति अपनी संवेदनशीलता और आत्मीयता का भी परिचय दिया। विधायक अजय सोलंकी ने इन बच्चों को शहर के प्रसिद्ध “सिटी हार्ट” रेस्टोरेंट में लंच के लिए आमंत्रित किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अजय सोलंकी ने कहा, “इन मासूम बच्चों के साथ समय बिताकर और उनके साथ भोजन करते हुए मुझे स्वर्गीय अनुभूति हुई। यह मेरे जीवन का बेहद खास पल था।” उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश में अनाथ बच्चों के लिए कई विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं।

अजय सोलंकी ने कहा, “मुख्यमंत्री सुक्खू का यह दृष्टिकोण हर जरूरतमंद तक पहुंचने और उनकी मदद करने का है। मैं भी उनके नक्शेकदम पर चलते हुए समाज सेवा को अपने जीवन का उद्देश्य बना रहा हूं।”
अजय सोलंकी ने अपनी इस पहल के माध्यम से यह संदेश दिया कि समाज के जरूरतमंद और अनाथ बच्चों की सहायता करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में ऐसे अवसर निकालें जब वे इन बच्चों के साथ समय बिताकर उन्हें आत्मीयता और प्यार दे सकें।
अजय सोलंकी ने यह वादा किया कि वे आने वाले समय में इन बच्चों के लिए शिक्षा, रोजगार और उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि भगवान मुझे बार-बार ऐसे मौके देंगे, ताकि मैं जरूरतमंदों की अधिक से अधिक सेवा कर सकूं।”
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group