लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 8 से 16 नवंबर तक रहेंगे चंबा और कांगड़ा जिले के प्रवास पर

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 8 नवंबर से 16 नवंबर तक चंबा और कांगड़ा जिलों के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे तथा राज्य स्तरीय आयोजनों की अध्यक्षता करेंगे।

चंबा

धुलारा में सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा प्रवास का आगाज़
विभागीय प्रवक्ता के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष 8 नवंबर को धुलारा में आयोजित शिव नुआला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। यह उनका प्रवास का पहला दिन होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कांगड़ा में वीर दिवस और विधानसभा सत्र की तैयारियों की समीक्षा
11 नवंबर को कुलदीप सिंह पठानिया वज़ीर राम सिंह पठानिया की स्मृति में बासा वज़ीरां (जिला कांगड़ा) में आयोजित वीर दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इसके बाद वे शीतकालीन विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन कांगड़ा के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

बलेरा में कई विकास कार्यों का लोकार्पण
12 नवंबर को विधानसभा अध्यक्ष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलेरा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान वे अटल टिंकरिंग लैब, ग्राम पंचायत बलेरा की लाइब्रेरी, सामुदायिक भवन और विद्यालय के उन्नत भवन का लोकार्पण करेंगे।

शैक्षणिक कार्यक्रमों में होंगे शामिल
13 नवंबर को वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगढार और 14 नवंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर के वार्षिक समारोहों में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

भरमौर में जनजातीय गौरव दिवस का समापन समारोह
15 नवंबर को कुलदीप सिंह पठानिया भरमौर हेलीपैड में आयोजित राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद 16 नवंबर की सुबह सिहुंता से शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]