विजिलेंस की टीम ने 6000 की रिश्वत लेते हुए पटवारी को किया गिरफ्तार

HNN/ ऊना

हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने ऊना में जनपद के थानाकलां पटवार सर्कल में एक पटवारी को 6 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

आरोपी की पहचान विनोद कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी हटली के रूप में हुई है। विजिलेंस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-7 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।

जानकारी के मुताबिक, स्वर्ण सिंह ने शिकायत की थी कि पटवारी विनोद कुमार जमीन की तकसीम के बदले रिश्वत मांग कर रहा है। शिकायतकर्ता के आधार पर विजिलेंस ऊना की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है।

बता दें टीम में निरीक्षक इंदु देवी, उपनिरीक्षक जसवीर चंद्र और सुमन बाला शामिल थे। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।


Posted

in

,

by

Tags: