लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

विकसित भारत 2047 के विजन और तरक्की को देखकर दुनिया की नजर भारत पर: नायब सैनी

Shailesh Saini | 29 दिसंबर 2025 at 9:33 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

मुख्यमंत्री ने पिपली अनाज मंडी में सुना ‘मन की बात’ कार्यक्रम, प्रदेशवासियों को दी नव वर्ष की बधाई​

चंडीगढ़/ अंबाला ( अश्विनी शर्मा)

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि विकसित भारत 2047 के विजन और देश की तेज तरक्की को देखते हुए पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को एक नई उम्मीद के साथ देख रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि विज्ञान, नए आविष्कारों और युवा पीढ़ी के जुनून ने दुनियाभर के देशों को प्रभावित किया है। मुख्यमंत्री रविवार को पिपली अनाज मंडी स्थित धर्मशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 129वें एपिसोड को सुनने के उपरांत बोल रहे थे।

​युवाओं के लिए ‘यंग लीडर डायलॉग’ बनेगा मील का पत्थर​

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद जयंती पर ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ और ‘यंग लीडर डायलॉग’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस मंच पर देश के युवा इनोवेशन, फिटनेस, स्टार्टअप और एग्रीकल्चर जैसे विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे, जो देश को विकसित बनाने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश के कोने-कोने में समाजहित में कार्य करने वाले लोगों की कहानियों से करोड़ों नागरिक प्रेरणा ले रहे हैं।

​जम्मू-कश्मीर की पुरातात्विक उपलब्धियों की चर्चा​

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने साल भर की उपलब्धियों से देशवासियों को अवगत करवाया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में बुद्ध स्तूप की आकृति मिलने पर आर्कियोलॉजी विभाग द्वारा किए गए कार्यों की सराहना का भी उल्लेख किया।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य के हर कोने का समान विकास सुनिश्चित कर रही है ताकि सभी नागरिकों को सुविधाएं सहजता से मिल सकें।​

लोगों की सुनी समस्याएं, दी नए साल की शुभकामनाएं​

‘मन की बात’ कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मौके पर मौजूद लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। अंत में उन्होंने सभी देश व प्रदेशवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान जगदीश सिंह झींडा, उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा और भाजपा जिला अध्यक्ष तिजेंदर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]