गैर आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आठ लोगों के मौत की आशंका फिलहाल पुष्टि नहीं, मौके पर स्थानीय विधायक व प्रशासन मौजूद
हिमाचल नाऊ न्यूज़ कुल्लू:
जिला मुख्यालय कुल्लू के इनर अखाड़ा बाजार में आज सुबह हुए एक भीषण भूस्खलन में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। यह हादसा सुषमा शर्मा और घनश्याम संख्यान के घरों के पीछे हुआ, जिसमें कुल दो घर पूरी तरह से प्रभावित हुए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, घटनास्थल से 3 लोगों (2 महिलाएं और 1 पुरुष) को सुरक्षित बाहर निकाला गया,

जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। दुखद है कि मलबे से एक शव भी निकाला गया है, जिसे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया है।माना जा रहा है कि एक महिला और पांच कश्मीरी मजदूर अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।

सभी बचाव एजेंसियां मिलकर युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं ताकि मलबे में फंसे हुए लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके। खराब मौसम और लगातार जारी भूस्खलन की आशंका के बीच यह बचाव कार्य एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।
यह रिपोर्ट जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) कुल्लू द्वारा जारी की गई है। आगे की कार्रवाई जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





