Fresh-snowfall-in-Lahaul-an.jpg

लाहौल और कुल्लू में ताजा हिमपात, जनजीवन प्रभावित

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में मौसम के करवट बदलते ही पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। लाहौल-स्पीति सहित कुल्लू-मनाली और किन्नौर की चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है जिससे शीतलहर तेज हो गई है। इसके अलावा प्रदेश के कई क्षेत्रों में बीती रात अंधड़ के साथ बारिश का क्रम जारी रहा तथा कई जगह ओलावृष्टि भी हुई।

प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने से एक बार फिर तापमान में गिरावट आई है जिससे शीतलहर बढ़ गई है। हालांकि प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में फरवरी माह में ही गर्मी का प्रकोप बढ़ने लग गया है। सुबह-शाम के मौसम में तो अभी ठंडक बरकरार है परंतु दिन के समय चटक धूप खिलने से लोगों को अभी से ही गर्मी से दो चार होना पड़ रहा है।

उधर, जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में ताजा बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी से कुल्लू-केलांग के साथ बाह्य सराज का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। रोहतांग दर्रा के अलावा अटल टनल रोहतांग, बारालाचा, कुंजम दर्रा, जलोड़ी दर्रा व सोलंगनाला में ताजा बर्फबारी हुई है।


Posted

in

,

by

Tags: