लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

लाइनमैन के तबादले को लेकर बिफरा कर्मचारी संघ, दिया ये अल्टीमेटम….

Published ByAnkita Date Jul 30, 2024

HNN/ नाहन

बिजली बोर्ड में तैनात एक लाइनमैन के तबादले को लेकर कर्मचारी संघ बिफर गया है। इस सिलसिले में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ की नाहन यूनिट की आकस्मिक बैठक मंगलवार को शक्तिनगर में आयोजित हुई। संघ के प्रधान समीर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में यूनिट के सभी पदाधिकारी शामिल हुए।

इस दौरान विद्युत उपमंडल कालाअंब के अनुभाग सुकेती के विक्रमबाग में कार्यरत लाइनमैन हृदयाराम के स्थानांतरण पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि उनका स्थानांतरण बगैर किसी कारण विद्युत अनुभाग सुकेती (बिक्रमबाग) से विद्युत अनुभाग बर्मा पापड़ी के लिए कर दिया है।

इसको लेकर पहले तकनीकी कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ अधिशासी अभियंता राहुल राणा से नाहन में मुलाकात की थी, जिस पर उन्होंने आश्वास्त किया था कि लाइनमैन के तबादला आदेशों को रद्द कर दिया जाएगा। लेकिन बार-बार दूरभाष के माध्यम से सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता द्वारा दबाव बनाया जा रहा है कि स्थानांतरित लाइनमैन विद्युत अनुभाग बर्मा पापड़ी में ही अपना कार्य करें। जबकि इनकी सेवानिवृत्ति का समय सिर्फ 6 माह शेष रह गया है।

संघ के प्रधान समीर और सचिव श्याम कुमार ने कहा कि तकनीकी कर्मचारियों की फील्ड में कमी होने के बावजूद हर तरह की परिस्थितियों में अपनी सेवाएं दिन-रात दे रहे हैं। बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल कालाअंब को 7 दिन का नोटिस दिया जाएगा।

बैठक में तकनीकी कर्मचारी संघ ने मांग दोहराते हुए कहा कि लाइनमैन के स्थानांतरण आदेश को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए, अन्यथा तकनीकी कर्मचारी संघ को ट्रेड यूनियन के नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेवारी सहायक अभियंता कालाअंब की होगी।

Join Whatsapp Group +91 6230473841