रोहतांग सहित हिमाचल की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात

HNN/ शिमला

रोहतांग दर्रा सहित हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है। बता दें कि बीते रोज रोहतांग दर्रे सहित मनाली की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ है जिससे एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। पुलिस प्रशासन पर्यटकों और आम लोगों को पहाड़ों की ओर रुख न करने की हिदायत दे रहा है।

बता दें कि बीती देर शाम धुंधी जोत, मकरबेद, शिकरबेद, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, चंद्रखणी, भृगु व दशौहर की पहाडिय़ों सहित रोहतांग के उस पार बारालाचा, शिंकुला जोत, कुंजंम जोत, छोटा व बड़ा शिघरी ग्लेशियर, लेडी ऑफ केलांग व नीलकंठ की पहाडिय़ों सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरे।

एसडीएम मनाली डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बर्फबारी के दृष्टिगत पर्यटक एहतियात बरतें। तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है जिससे सड़कों पर पानी जम गया है और फिसलन बढ़ गई है।

उधर, आज भी चोटियों पर हिमपात की संभावना है और कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। हालाँकि सुबह से ही प्रदेश के कुछ स्थानों पर आसमान में बादल छाए हुए हैं और मौसम में ठंडक आ गई है।


Posted

in

,

by

Tags: