HNN / मनाली
सोमवार को भी दूसरे दिन रोहतांग दर्रे और लाहुल-स्पीति में बर्फबारी का दौर जारी रहा। प्रदेश के कई क्षेत्रों में झमाझम बादल बरसे। पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है जिससे समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है। बारालाचा सहित तंगलंगला व लाचूगला में बर्फबारी होने से लेह मार्ग पर वाहनों की रफ्तार थम गई है। कुंजुम दर्रे सहित स्पीति के लोसर तक बर्फ के फाहे गिर रहे हैं, जिससे ग्रांफु काजा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है।
देश व दुनिया के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाला रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है। वही , लाहुल में बारालाचा दर्रे सहित जिंगजिंगबार, दारचा की पहाड़ियों, मयाड़ घाटी, घेपन पीक, लेडी आफ केलंग, कुंजुम जोत, दारचा की पहाडि़यों, शिला पीक, बढ़ा व छोटा शिंगरी ग्लेशियर व नील कंठ जोत सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं।