लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

रोबोट और ड्रोन बनाना सीखेंगे हमीरपुर के शिक्षक

Published ByNEHA Date Oct 8, 2024

HNN/हमीरपुर

हमीरपुर के डाइट में सोमवार को तीन दिवसीय रोबोटिक्स कार्यशाला का उद्घाटन हुआ। इस कार्यशाला में नादौन और भोरंज ब्लॉक के 27 अध्यापक भाग ले रहे हैं, जिसमें उन्हें रोबोट और ड्रोन बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला 9 अक्तूबर तक जारी रहेगी।

स्कूल नेट इंडिया से आए रिसोर्स पर्सन विवेक, राजीव और निशांत, अध्यापकों को प्रशिक्षण देंगे। डाइट फैकल्टी से 6 प्रवक्ता भी इस कार्यशाला में शामिल हो रहे हैं। कार्यशाला के समन्वयक अनिल धीमान ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में नवाचार और अनुसंधान के अवसर प्रदान करेगा।

डाइट के पुनीत कुमार ने कहा कि इस कार्यशाला का आयोजन नई तकनीकों के बारे में जानने और भविष्य को संवारने का एक महत्वपूर्ण मौका है। कार्यशाला में नरेंद्र कुमार, संदीप, संजीव समेत कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे। यह कार्यशाला शिक्षकों को तकनीकी ज्ञान और नवाचार के अवसर प्रदान करेगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841