लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

रेडक्रॉस मंडी ने 15 क्षय रोगियों को बांटी 90 राशन किटें

Ankita | 12 अक्तूबर 2023 at 3:17 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

निक्षय मित्र बन कर क्षय रोगियों की सेवा करने का निवेदिता नेगी ने किया आह्वान

HNN/ मंडी

जिला रेडक्रॉस संस्था मंडी निक्षय मित्र योजना के तहत गोद लिए गए मंडी शहर के 15 क्षय रोगियों को 90 राशन की किटें बांटी । एडीसी एवं रेड क्रॉस मंडी की उपाध्यक्ष निवेदिता नेगी ने योजना के अंतर्गत वीरवार को मंडी के विपाशा सदन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से यह राशन की किटें क्षय रोगियों को वितरित की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

निवेदिता नेगी ने इस अवसर पर बताया कि केंद्र सरकार के टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत क्षय रोगियों की सहायता के लिए निक्षय मित्र योजना योजना शुरू की है। इसी के अंतर्गत जिला रेडक्रॉस संस्था मंडी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से मंडी 15 क्षय रोगियों को 90 राशन की किटें वितरित की गईं।

उन्होंने बताया इस समय जिला में क्षय रोग के 1100 रोगी हैं जिन्हें रेडक्रॉस के माध्यम से राशन किटें दी जाएंगी।उन्होंने बताया कि क्षय रोग से ग्रस्त रोगियों को विशेष पोषण की आवश्यकता रहती है। इसलिए क्षय रोग के रोगियों को निशुल्क दवाओं के साथ पोषण किट उपलब्ध करवाई गईं।

क्या है निक्षय मित्र योजना

निक्षय मित्र योजना केंद्र सरकार की ऐसी योजना है, जिसके अंतर्गत क्षय रोग यानी टीबी से पीड़ित व्यक्ति को पोषण और आजीविका के स्तर पर मदद करने के लिए गोद लिया जाता है।टीबी रोगी को कोई भी सामान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दल, गैर सरकारी संस्थान या निजी संस्था गोद ले सकती है।

निक्षय मित्र बन कर क्षय रोगियों की सेवा करने का किया आह्वान

निवेदिता नेगी ने लोगों से निक्षय मित्र बन कर क्षय रोगियों की मदद करने के पुनीत कार्य को करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति क्षय रोगी को गोद लेकर उनकी सेवा कर सकता है। निक्षय मित्र बनने वाले व्यक्ति या संस्था मरीजों को पोषण, डायग्नोस्टिक और रोजगार के स्तर पर मदद कर उनसे सच्ची मित्रता निभा सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]