लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

रा. व. मा. स्कूल हलाँ में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ आरंभ

PARUL | 22 अक्तूबर 2023 at 6:40 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह ने बतौर मुख्यातिथि करी शिरकत

HNN/शिलाई

जिला सिरमौर उपमंडल शिलाई शिक्षा खंड बकरास के अंतर्गत शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) सात दिवसीय विशेष शिविर का आरंभ किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

तत्पश्चात एनएसएस इकाई द्वारा मुख्य अतिथि को बैच, एनएसएस की कैप अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी स्वयंसेवकों को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए कि आपने भविष्य में बनना क्या है। मुख्य तिथि द्वारा स्वयंसेवकों को “कर्म ही पूजा है” पंक्ति को याद करते हुए कहा कि आप कर्म करते रहो, बदले में ईश्वर आपको फल अवश्य देगा।

उन्होंने कहा कि सभी स्वयंसेवकों को समय की पाबंदी एवं अनुशासन का विशेष ध्यान रखना चाहिए। शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवकों के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों के समक्ष रंगारंग प्रस्तुतियां भी पेश की गई। मुख्य अतिथि के साथ-साथ सभी ने इन स्वयंसेवकों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की। प्रोजेक्ट वर्क के तहत स्वयंसेवकों द्वारा विद्यालय परिसर, विद्यालय से सड़क की ओर जाने वाली रास्तों की सफाई, विद्यालय परिसर में लगे देवदार के पौधों की गुड़ाई एवं नेलाई की गई।

इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता आत्माराम ठाकुर, वरिष्ठ अध्यापक धर्मपाल शर्मा, अनिल शर्मा, सपना शर्मा, प्रवीण कुमार एवं विशेष अतिथियों के रूप में प्राथमिक शिक्षिका, सेवादार जसवंत तथा शिविर में भाग ले रहे सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]