लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राज्य कर एवं आबकारी विभाग में 15 अधिकारियों के तबादले

Shailesh Saini | 13 सितंबर 2024 at 9:11 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सिरमौर से हिमांशु पवार को मंडी भेजा गया तो प्रितपाल सिंह को नॉर्थ जोन जीएसटी पालमपुर का अतिरिक्त कार्यभार।

हिमाचल नाऊ न्यूज़ शिमला।

प्रदेश के राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने अपने 15 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। राज्य कर एवं आबकारी के विशेष सचिव हरबंस ब्रॉस्कोन यह आदेश जारी करते हुए विभिन्न जिलों के अधिकारियों को इधर से उधर किया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जारी आदेशों में आबाकारी विभाग के एक अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।नूरपुर में डिप्टी कमिश्नर एक्साइज का जिम्मा देख रहे प्रीत पाल सिंह को डिप्टी कमिश्नर नॉर्थ जोन जीएसटी पालमपुर का भी अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है।

वह एक्साइज के साथ जीएसटी भी देखेंगे। वहीं इसके साथ ही जिन अफसरों को इधर से उधर बदला गया है, उनमें विनोद कुमार डोगरा डिप्टी कमिशनर एक्साइज ऊना को बीबीएन बद्दी में जगह दी गई है, जबकि हरीश को मुख्यालय शिमला से बदलकर बिलासपुर भेजा गया है।

हिमांशु पंवर जो सिरमौर की जिम्मेदारी देख रहे थे, उन्होंने अब मंडी भेज दिया गया है।नरेंद्र सेन कुल्लू की जगह अब ऊना में सेवाएं देंगे, नरेंद्र सेन को वहां आबकारी के साथ सेंट्रल जोन जीएसटी का दायित्व भी दिया गया है। कंवर शाह देव कटोच चंबा से हमीरपुर भेजा गया है।

वहीं अनुपम कुमार एचपीबीएल मुख्यालय शिमला से कांगड़ा एक्साइज की जिम्मेदारी देखेंगे।वरुण कटोच को हमीरपुर से स्थानांतरित कर सिरमौर भेजा है। मनोज डोगरा को मंडी से बदलकर एक्साइज में कुल्लू भेजा गया है। प्रदीप शर्मा कांगड़ा से एक्साइज शिमला में आएंगे, जबकि टिक्कम राम को मुख्यालय आईटी सेल से एक्साइज चंबा के लिए भेजा गया है।

शिमला में तैनात विशाल गोरला को यहां से बदलकर डिप्टी कमिश्नर इंफोर्समेंट एंड अलाइड टैक्स के साथ जीएसटी नॉर्थ जोन पालमपुर के लिए तबदील कर दिया गया है। इनके अलावा देवकांत प्रकाश सोलन से बदलकर इंफोर्समेंट एंड अलाइड टैक्स ऊना के पद पर जाएंगे, जिनके पास जीएसटी सेंट्रल जोन ऊना का दायित्व भी रहेगा।

शिल्पा कपिल को बिलासपुर से बदलकर सोलन भेजा है, जिनके पास जीएसटी साउथ जोन का दायित्व भी होगा। भूप राम शर्मा को मुख्यालय से बदलकर सहायक आयुक्त इंफोर्समेंट एंड अलाइड टैक्स परवाणू लगाया है, जिनके पास साउथ जोन का दायित्व भी परवाणू में रहेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]