Fire-broke-out-in-electroni.jpg

राजगढ़ बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर…

HNN/ राजगढ़

राजगढ़ बाजार में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब यहां इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से लोगों ने धुआं उठता देखा। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक दुकान धू-धू कर जल उठी और अंदर रखा सारा सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। ऐसे में दुकान के मालिक नीरज कुमार को लाखों का नुक्सान हुआ है।

वहीं दूसरी तरफ पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने मौके पर पहुंचकर दुकानदार को फौरी राहत के तौर पर 30 हजार रुपए की राशि प्रदान की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगढ़ में डाकघर के पास नीरज कुमार की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में अचानक ही आग लग गई। दुकान में आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई।

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया परंतु लपटें इतनी तेज थी कि सफलता हाथ नहीं लगी और आंखों के सामने ही दुकान जलकर राख हो गई। अग्निकांड में एलईडी, वाशिग मशीनें, पंखे व हीटर सहित अन्य सामान राख हो गया। हालांकि स्पष्ट रूप से तो नहीं कहा जा सकता परंतु प्रथम दृष्टया से आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।


by

Tags: