दिग्गज गायिका लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रहीं। 92 की उम्र में लता ने रविवार सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया। करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। मुंबई के शिवाजी पार्क में लता जी को उनके भाई ने नम आंखों से मुखाग्नि दी।
उनका पार्थिव शरीर तिरंगे से लपेटा गया और सशस्त्र सेना के जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी। जल, थल और वायु सेना के अधिकारियों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता-राजनेता, बॉलीवुड और स्पोर्ट्स के सेलेब्स ने मिलकर लता मंगेशकर को आखिरी अलविदा कहा।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लता दीदी के पार्थिव शरीर पर फूल रखा और झुककर उन्हें प्रणाम किया। इसके बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद लता के परिवारवालों से बातचीत की। पीएम ने वहां मौजूद लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और एक-एक कर सभी से मुलाकात की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





