लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राजकीय माध्यमिक विद्यालय चडोली में शरारती तत्वों ने तोड़ी रेलिंग की दीवार

PARUL |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
10 अक्तूबर, 2024 at 7:41 pm

HNN/ऊना/वीरेंद्र बनयाल

उप-मंडल बंगाणा के अंतर्गत आने वाले राजकीय माध्यमिक पाठशाला चडोली जिसका कम छात्र होने के कारण इसका विलय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहडा में किया गया है। गत रात्रि अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा स्कूल की छत पर बनी ईंटों की रेलिंग को तोड़कर नुकसान पहुंचा है। शरारती तत्वों द्वारा सरिया और पाइपें झाड़ियों के बीच फेंक दी है। ग्राम पंचायत डीहर के पंचायत सदस्य चंरजी ने जानकारी देते हुए बताया कि माध्यमिक स्कूल के अध्यापक ओम प्रकाश ने उन्हें सूचना दी थी।

और उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहडा के प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल को फोन के माध्यम से स्कूल में हुए नुकसान की सूचना दी थी। प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल व उनके साथ आए प्रवक्ता सुनील संधू ने मौके पर पहुंचकर स्कूल में हुए नुकसान का जायजा लिया और इसकी शिकायत पुलिस थाना बंगाणा में की गई है।*क्या कहना हैं प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल का* प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल ने बताया कि राजकीय माध्यमिक पाठशाला चडोली जिसका कम छात्र होने के कारण विलय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहडा में किया गया है। ग्राम पंचायत डीहर के पंचायत सदस्य चरंजी लाल का फोन आया और हम मौके पर पहुंचे और स्कूल में हुए नुकसान का जायजा लिया।

और इसकी शिकायत पुलिस थाना बंगाणा को की गई।इस घटना पर क्या कहते हैं थाना प्रभारी बंगाणा।इस संदर्भ में पुलिस थाना प्रभारी रोहित चौधरी ने कहा कि जल्द से जल्द इस मामले की छानबीन की जाएगी। इसमें सम्मिलित दोषियों को जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे, और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841