विजेताओं को मुख्य अध्यापिका शालू परमार ने किया सम्मानित
नाहन
स्कूल बैग फ्री डे के उपलक्ष्य पर राजकीय उच्च विद्यालय मलगाँव में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अध्यापिका शालू परमार के द्वारा विभिन्न सदनों की प्रेड को सलामी देते हुए किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए शालू परमार ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेलों का भी हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। उन्होंने बताया कि शरीर की ऊर्जा और दिमाग की ताजगी हमें जीवन में आने वाली तमाम चुनौतियों से लड़ने में सहायक होती हैं।
वहीं उन्होंने नशे के दुष्परिणामों से भी खिलाड़ियों को अवगत कराते हुए इससे हमेशा दूर रहने की सलाह दी। बैग फ्री डे पर आयोजित विद्यालय के नीला हरा व पीला सदन के बीच मैत्रीपूर्ण स्पर्धाएं आयोजित की गई।
आयोजित प्रतियोगिता के चम्मदौड़ जूनियर विंग के नीला सदन से ऋतिक ने प्रथम तथा वरिष्ठ विंग में पीला सदन से मीना प्रथम स्थान पर रही। वहीं बोरी दौड़ जूनियर विंग प्रतियोगिता में मनीष तथा वरिष्ठ विंग में नंदनी पीला सदन से प्रथम स्थान पर रही।
लंगड़ी दौड़ जूनियर विंग में नीला सदन पहले स्थान पर रहा जबकि सीनियर विंग में पीला सदन प्रथम स्थान पर रहा। इस खेलकूद प्रतियोगिता की सबसे रोचक जलेबी दौड़ जूनियर विंग प्रतियोगिता में नीला सदन से साक्षी सीनियर विंग में पीला सदन से तनवी प्रथम स्थान पर रही।
रस्साकशी प्रतियोगिता में जूनियर विंग से पीला सदन तथा सीनियर विंग से हरा सदन प्रथम स्थान पर रहा। इस उपलक्ष्य पर मटकाफोड़ सुई धागा दौड़ प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ
जिसमें जूनियर वर्ग से रीतिका को कॉल कर तथा सीनियर विंग से तन्वी ने जीत हासिल करी। कार्यक्रम का सफल आयोजन खेल प्रभारी वीरेंद्र दत्त के द्वारा किया गया जबकि इस आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षकगण विशेष रूप से शामिल रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





