HNN/सोलन
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न रचनात्मक गतिविधियां विद्यार्थी के समग्र व्यक्तित्व निर्माण में सहायक बनती हैं। डाॅ. शांडिल सोलन जिला की ग्राम पंचायत ममलीग स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 19 वर्ष से कम आयुवर्ग की जिला स्तरीय छात्र प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
डाॅ. शांडिल ने कहा कि शिक्षा एवं खेल-कूद, संगीत, नृत्य जैसी गतिविधियां विद्यार्थी को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करती हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक विद्यार्थी को योग्य व जिम्मेदार नागरिक बनाती है। शिक्षा से ही समाज में सम्मान व स्थान मिलता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि अपने कीमती समय को गवाएं नहीं अपितु इसका सदुपयोग करें। उन्होंने कहा कि पढ़ाई और खेल-कूद के सामंजस्य से ही एक विद्यार्थी का सर्वागींण विकास सुनिश्चित होता है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को ऑल रॉउंडर बनाने में ऐसी प्रतियोगिताएं अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद गतिविधियों को भी समय दें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना तथा अनुशासन एवं परिश्रम का महत्व हमें खेलों से पता चलता है। डाॅ. शांडिल ने युवाओं से नशे जैसी कुरीति से दूर रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि नशा एक क्षणिक सुख है जिसके भविष्य में गंभीर दुष्परिणाम सामने आते हैं।
उन्होंने कहा कि नशे की रोकथाम केवल स्कूली स्तर पर ही नहीं पारिवारिक स्तर पर भी होनी चाहिए। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए बच्चों के परिजनों को भी आगे आना पड़ेगा ताकि भविष्य की युवा पीढ़ी की ऊर्जा को सही दिशा में लगाया जा सके। डाॅ. शांडिल ने इस अवसर पर प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। खंड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, ग्राम पंचायत ममलीग के प्रधान हरि चंद, ग्राम पंचायत सतडोल के प्रधान हरविंदर, ग्राम पंचायत जधाणा के प्रधान किशोर कुमार, ग्राम पंचायत ममलीग के उप प्रधान संदीप ठाकुर उपस्थित थे।
इसके आलावा बीडीसी उपाध्यक्ष हेमा तनवर, खंड कांग्रेस समिति के महासचिव भूमिनंद, जिला खेल अधिकारी सविंदर कैथ, खंड चिकित्सा अधिकारी सायरी डाॅ. अल्पना कौशल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग के उप प्रधानाचार्य कमल शर्मा, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, अध्यापक तथा खिलाड़ी उपस्थित थे।