लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

योजनाओं में तेजी लाएं, समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें : सचिव अभिषेक जैन

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सचिव (वित्त) ने बिलासपुर में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। सभी एजेंसियों को लंबित कार्यों में तेजी लाने और निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।

बिलासपुर

डिसेंट्रलाइज्ड प्लानिंग प्रोग्राम की गहन समीक्षा
सचिव (वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, 20 सूत्रीय कार्यक्रम) डॉ. अभिषेक जैन ने बचत भवन बिलासपुर में शनिवार देर सायं विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से स्वीकृत कार्यों की फिजिकल व फाइनेंशियल प्रोग्रेस रिपोर्ट प्राप्त की और क्रियान्वयन की स्थिति का विस्तृत मूल्यांकन किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

लंबित कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश
सचिव ने एग्जीक्यूटिंग एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी योजनाओं को निर्धारित समय में पूरा किया जाए, जिससे विकास कार्यों में अनावश्यक देरी न हो। उन्होंने कहा कि फंड का उपयोग प्रभावी ढंग से सुनिश्चित होना चाहिए और परियोजना वार प्रगति समय पर रिपोर्ट की जानी अनिवार्य है।

समन्वय, पारदर्शिता और नियमित रिपोर्टिंग पर विशेष जोर
डॉ. अभिषेक जैन ने बैठक में विभागों को आपसी समन्वय बढ़ाने, कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखने और प्लानिंग विभाग को नियमित प्रगति रिपोर्ट भेजने को कहा। उन्होंने चेताया कि विलंब या लापरवाही पाई जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

विकास योजनाओं के जमीनी प्रभाव पर फोकस
सचिव ने कहा कि योजनाएं स्थानीय स्तर पर विकास को मजबूत बनाती हैं, इसलिए प्रत्येक परियोजना का समय पर पूरा होना आवश्यक है ताकि जनहित में लाभ शीघ्र पहुंच सके। बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]