युवती को नौकरी का झांसा देकर ठगे हजारों रुपए

HNN/ पांवटा

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में एक युवती हजारों रुपए की ठगी का शिकार हो गई। पुलिस को दी गई शिकायत में रवीना ने बताया कि उसे 9 फरवरी 2022 को एक अज्ञात नंबर से फोन आया। इस दौरान शातिर ने युवती तो एक मेल भेज कर आईसीआईसीआई बैंक में डाटा एंट्री ऑपरेटर की पोस्ट हेतु जॉब ऑफर की।

जिसके बाद शातिर ने युवती से बतौर सिक्योरिटी 2 हजार रूपए मांगे तो पीड़िता ने वह पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद युवती को दोबार कॉल कर कहा कि उसकी नौकरी आईसीआईसीआई बैंक की नाहन शाखा में लगी है। जिसके बाद शातिरों ने युवती को झांसे में लिया और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने की एवज में थोड़े-थोड़े कर 26,700 रूपए ऐंठ लिए।

जिसके बाद पीड़िता ने जब उक्त नंबर पर दोबारा से कॉल किया तो आरोपियों ने फोन बंद कर दिया तब जाकर उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। वहीँ, पुलिस ने भी आईपीसी की धारा-420 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने पुष्टि की है।


by

Tags: