Due-to-change-in-weather.jpg

मौसम में आए बदलाव से वायरल व उल्टी-दस्त के बढ़े मामले, डॉक्टर की सलाह….

HNN/ ऊना

मौसम में लगातार बदलाव होने से उल्टी-दस्त के मरीज बढ़ने लगे है। बीते दो-तीन दिनों से जिला में बारिश का क्रम जारी रहा जिसके चलते तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। इसके बाद एकाएक मौसम में बदलाव देखा गया और जिला में पारा फिर से चढ़ने लगा। मौसम में आ रहे इस उतार-चढ़ाव का असर और खानपान में मामूली सी लापरवाही से लोग बीमार पड़ रहे हैं।

क्षेत्रीय अस्पताल में वायरल बुखार, खांसी, जुखाम, उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या देखने को मिल रही है। खासतौर पर क्षेत्रीय अस्पताल में बुखार, उल्टी-दस्त से पीड़ित बच्चों को लेकर उनके अभिभावक पहुंच रहे हैं। क्षेत्रीय अस्पताल में रोजाना 30 से 40 मरीज वायरल से पीड़ित पहुंच रहे है।

उधर, क्षेत्रीय अस्पताल में तैनात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि मौसम में आए बदलाव के कारण बच्चे बीमार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उल्टी-दस्त, वायरल बुखार, खांसी जुखाम के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पानी पिलाए और खान-पान का विशेष ध्यान रखे।


Posted

in

,

by

Tags: