Himachalnow/नाहन
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार हाटी समुदाय से जुड़े मामले की न्यायालय में मजबूती से पैरवी करेगी और मामले के लिए वरिष्ठ कानूनविदों को शामिल किया जाएगा। प्रदेश सरकार हाटी समुदाय के साथ दृढ़ता से खड़ी है और सिरमौर जिला का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता के दौरान सीएम ने ये बात कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। वर्तमान प्रदेश सरकार ने सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद 12 घंटों के भीतर हाटी समुदाय को आरक्षण देने की अधिसूचना जारी की।उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले में अब राज्य सरकार मजबूती से पैरवी करेगी।
उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में पूर्व भाजपा सरकार ने केवल राजनीतिक लाभ लेने के लिए जनता के धन का दुरूपयोग किया और फ्रीबीज़ के रूप में 5 हजार करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की। पूर्व भाजपा सरकार ने बिना बजट के प्रावधान के संस्थान खोले और सुविधा सम्पन्न समूहों को सब्सिडी के लाभ प्रदान किए।वर्तमान प्रदेश सरकार शैक्षणिक और स्वास्थ्य अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज के वंचित वर्गों को लाभान्वित करने व उनके कल्याण के लिए प्राथमिकता के आधार पर निर्णय लेना उनकी प्राथमिकता है।