लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं में ऑनलाइन सुविधाओं के व्यापक समावेश के निर्देश दिए, मंत्री स्तरीय समिति गठित

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सरल, पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए प्रदेश सरकार ऑनलाइन प्रणाली को सुदृढ़ करने जा रही है। डिजिटल एकीकरण से मरीजों को बेहतर सुविधा और प्रशासन को सटीक योजना निर्माण में मदद मिलेगी।

शिमला

स्वास्थ्य सेवाओं के डिजिटलीकरण पर सरकार का फोकस
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने स्वास्थ्य विभाग, नेशनल हेल्थ मिशन और चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में अधिक से अधिक ऑनलाइन सुविधाओं को जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए नवीनतम सूचना प्रौद्योगिकी का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में बनेगी समिति
मुख्यमंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल की अध्यक्षता में एक विशेष समिति का गठन किया जाएगा, जो दस दिन के भीतर स्वास्थ्य सेवाओं के डिजिटलीकरण को लेकर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्ययोजना तय की जाएगी।

ऑनलाइन पंजीकरण और डेटा एकीकरण पर जोर
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के अंतर्गत मैपिंग का कार्य पंचायत स्तर तक किया जाए और मरीजों के उपचार से जुड़ा डेटा भी इसमें शामिल हो।

आभा कार्ड और हिम परिवार पोर्टल का एकीकरण
बैठक में मुख्यमंत्री ने आभा कार्ड को हिम परिवार पोर्टल से जोड़ने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इससे स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी, शिकायत निवारण और पारदर्शिता में उल्लेखनीय सुधार होगा तथा समय और संसाधनों की भी बचत होगी।

डिजिटल रिकॉर्ड से बेहतर योजना और निर्णय क्षमता
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के ऑनलाइन रिकॉर्ड से बेहतर योजना निर्माण संभव होगा और नीति निर्धारण अधिक प्रभावी बनेगा। इससे नवाचार को बढ़ावा मिलेगा और “स्वस्थ नागरिक–सशक्त राज्य” के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

जाइका सहयोग से सुदृढ़ हो रही स्वास्थ्य अधोसंरचना
मुख्यमंत्री ने बताया कि जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जाइका) के सहयोग से प्रदेश में स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत किया जा रहा है, ताकि आधुनिक उपकरणों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाया जा सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]