Chief Minister can inaugurate so many crores in Sangrah next month

मुख्यमंत्री अगले माह कर सकते है संगड़ाह मे इतने करोड़ के उद्घाटन

10 करोड़ की सड़कों के अलावा अस्पताल भवन व सिंचाई योजना का काम अंतिम दौर मे

HNN / संगड़ाह

उपमंडल संगड़ाह मे 31 मार्च तक तैयार होने वाली करीब 24 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं के अप्रैल माह मे उद्घाटन हो सकते हैं। स्थानीय भाजपा नेताओं के अनुसार यह उद्घाटन करवाने के लिए मुख्यमंत्री से समय लिया जाएगा।‌ गत 7 जनवरी को एसडीएम संगड़ाह की अध्यक्षता वाली रोड फिटनेस कमेटी द्वारा बस के लिए पास की जा चुकी 8 करोड़ 78 लाख की बोरली-सीऊं व 2 करोड़ की उंगर-कांडो सड़कें जहां लोकार्पण के लिए तैयार है, वहीं जल शक्ति विभाग के सहायक व कनिष्ठ अभियंता के अनुसार करीब साढ़े 6 करोड़ की उठाऊ सिंचाई योजना बाऊनल-रजाणा का काम 31 मार्च तक पूरा किया जाना लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इसके अलावा 10 साल से लंबित करीब साढ़े़ 7 करोड़ के संगड़ाह अस्पताल भवन के लिए भी लोक निर्माण विभाग को करीब दो करोड़ अतिरिक्त अथवा रिवाइज्ड बजट मिल चुका हैं।‌ लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा के अनुसार अप्रैल माह तक उक्त भवन का शेष कार्य पूरा हो जाएगा। वर्ष 2019 से लंबित 27 लाख का किंकरी देवी पार्क का मौजुदा बजट के मुताबिक जहां निर्माण कार्य 95 फीसदी के करीब हो चुका है, वहीं इसके निर्माण कार्य मे धांधली संबधी शिकायत पर भी जानकारी के अनुसार गत माह दोनो पक्षों मे समझौता हो चुका है।

30 लाख का मुख्यमंत्री लोक भवन भी बीडीओ संगड़ाह के अनुसार आगामी मार्च माह तक तैयार हो जाएगा। भाजपा पूर्व विधायक रूप सिंह ने कहा कि, जल्द भाजपा मंडल इकाई की बैठक मे मुख्यमंत्री से करवाए जाने वाले इन उद्घाटनों को लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि, गत नवंबर माह मे भी सीएम नौहराधार से रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र को करीब 162 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास कर बड़ी सौगात दे चुके हैं।‌


Posted

in

,

by

Tags: