लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मरीजों की दिक्कतों को लेकर एनएसयूआई पहुंची मेडिकल कॉलेज, मांगा ये समाधान

Published ByAnkita Date Jul 31, 2024

HNN/नाहन

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की जिला सिरमौर इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल जिला सचिव विक्रम शर्मा के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज नाहन के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील ककड़ से मिला। इस मौके पर एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने मेडिकल कालेज की ओपीडी में टॉयलेट की निरंतर साफ-सफाई और अतिरिक्त पब्लिक टॉयलेट की आवश्यकता पर जोर दिया।

विक्रम शर्मा ने कहा कि क्रस्ना लैब में मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक तो लैब द्वारा समय पर रिपोर्ट नहीं दी जाती। साथ ही कई लोगों के सैंपल ही गुम कर दिए जाते हैं, जिसकी कई बार शिकायत भी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के दूरदराज इलाकों से रात को तबीयत बिगड़ने पर कई रोगियों को अस्पताल लाया जाता है।

ऐसे रोगियों को तुरंत एडमिट किया जाए, ताकि वह अगले दिन ओपीडी में अपना चेकअप करवा सकें। इस पर डॉ. सुनील ककड़ जी ने स्टाफ को निर्देश दिए कि दूर से आए रोगियों को रात में दाखिल किया जाए, ताकि अगले दिन वह ओपीडी में दिखा सकें। साथ ही कृष्णा लैब के अधिकारियो को भी आदेश दिए कि रोगियों की टेस्ट रिपोर्ट्स सही समय पर उपलब्ध करवाई जाएं।

उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में पब्लिक टॉयलेट का एजेंडा डाला जाएगा, ताकि लोगो उचित सुविधा उपलब्ध हो। इस मौके पर पृथ्वी ठाकुर, विवेक ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष मनदीप ठाकुर, दीपक शर्मा , हनी ठाकुर, हर्ष ठाकुर, समीक्षा ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे।

Join Whatsapp Group +91 6230473841