कुल्लू
मनाली में दो युवक गिरफ्तार, बंजार में दो खेतों में उगाई जा रही थी अफीम की फसल
मनाली में चिट्टा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
24 मई को पुलिस थाना मनाली की टीम ने अलेउ क्षेत्र में एक मकान में दबिश देकर चिट्टा बरामद किया। तलाशी के दौरान मकान के धरातल पर किराए पर रह रहे अक्षय उर्फ सुखी (29), निवासी पीपली तहसील सरकाघाट जिला मंडी और राकेश कुमार उर्फ रतनु (31), निवासी बडोह जिला कांगड़ा के कमरे से 11.290 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई। दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस नशे की खरीद-फरोख्त की कड़ी जोड़ने में जुटी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बंजार में दो मामलों में अफीम की अवैध खेती पकड़ी गई
पुलिस थाना बंजार के तहत 24 मई को गश्त के दौरान दो मामलों में बड़ी कार्रवाई की गई। पहले मामले में चिपनी गांव में एक खेत से 2159 अफीम के अवैध पौधे बरामद कर नष्ट किए गए। जांच के अनुसार यह खेती संजीव कुमार, निवासी चिपनी द्वारा की जा रही थी। वहीं दूसरे मामले में इसी क्षेत्र के एक अन्य खेत में 463 अफीम के अवैध पौधे पाए गए, जिन्हें नष्ट कर नामालूम व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
तीनों मामलों में जांच जारी
तीनों अभियोगों में पुलिस की ओर से आगे की जांच जारी है। यह कार्रवाइयां नशे के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत की गई हैं, जिनका उद्देश्य जिले में नशे के अवैध कारोबार पर सख्त अंकुश लगाना है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





