मतदान केन्द्रों के लिए आज रवाना होगा पोलिंग स्टाफ

HNN / मंडी

मंडी सदर विधानसभा के लिए नियुक्त पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में चुनावी पूर्वाभ्यास करवाया गया। पूर्वाभ्यास के उपरान्त आज पीठासीन, सहायक पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान कर्मियों के दल मतदान करवाने के लिए मतदान केन्द्र के लिए रवाना हो जाएंगे। इस तीसरे व अन्तिम पूर्वाभ्यास मेें 600 पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों ने भाग लिया, जो मंडी विधानसभा के 111 मतदान केन्द्रों में मतदान करवाएंगे।

इस दौरान मतदान अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट की सिलिंग सबंधी जानकारी दी गई। इसके साथ ही पूर्वाभ्यास में मतदान केन्द्र पर वोटर की वोटिंग की गोपनियता बनाए रखने के लिए पोलिंग कम्पार्टमेंट तैयार करने की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर पोल डे मॉनिटरिंग व्यवस्था ऐप की जानकारी दी गई। इस ऑनलाइन ऐप में कितना मतदान हुआ है के बारे में दो-दो घंटे बाद पता लगाया जा सकेगा।

1969 मतदाताओं ने घर पर डाला वोट
मंडी विधानसभा में 80 वर्ष की अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं में से 1969 मतदाताओं ने घर पर अपना वोट डाला। इसके लिए 12 टीमों का गठन किया गया था जिन्होंने इन मतदाताओं के घर पर जाकर मत डलवाए।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: