HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के टूटीकंडी में एक पुराने मकान में भीषण अग्निकांड हुआ है। हालाँकि आग किन कारणों से लगी थी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। वहीं अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसके अलावा नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, टूटीकंडी में एक पुराने मकान में अचानक ही चिंगारी सुलग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पुरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। बता दें हादसे के वक्त मकान में कोई मौजूद नहीं था अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मकान में किराये पर रह रहा परिवार छुट्टियों में घर गया था। आग लगने की सूचना मिलने पर माल रोड, बालूगंज फायर स्टेशन से बचाव दलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना में चार कमरे और उसमें रखा समान जल गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





