HNN/ मनाली
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते सियाल गांव में एक मकान की तीसरी मंजिल में भीषण अग्निकांड हुआ है। बता दें आग के कारण 10 लाख रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है जबकि करीब एक करोड़ रुपए की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया है। हालाँकि आग किन कारणों से लगी थी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
जानकारी के मुताबिक, प्रदीप कुमार और तेजेंद्र कुमार के सयुंक्त मकान की तीसरी मंजिल में अचानक ही चिंगारी सुलग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
अग्निशमन विभाग के अधिकारी सरनपत बिष्ट ने बताया कि आग लगने के चलते प्रभावित परिवार को 10 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है जबकि एक करोड़ रुपए की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।