HNN/ चंबा
चुराह भलोड़ी पंचायत में आंधी-तूफान ने खूब कहर ढाया। इस दौरान एक भारी-भरकम पेड़ टूटकर मकान की छत पर गिर गया जिससे परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए। जिस समय पेड़ घर की छत पर गिरा उस समय परिवार के सदस्य मौके पर मौजूद नहीं थे जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
वही पीड़ित परिवार को इससे लाखों का नुक्सान हुआ है। जानकारी अनुसार यह मकान हुसैन मोहम्मद पुत्र नविया गांव चंदरोल डाकघर आयल तहसील चुराह का था जिसकी छत पर भारी-भरकम पेड़ टूटकर गिर गया। पेड़ के गिरने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस दौरान देखा तो मकान की छत सहित दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पंचायत प्रधान को दी। सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। इसके साथ मकान को हुए नुक्सान की जानकारी संबंधित पटवारी व कानूनगो को दी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





