HNN/मंडी
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मंडी जिले के पधर में 9000 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस जांच में 136 बच्चों में कुपोषण के लक्षण पाए गए, जबकि 16 किशोरों और 20 किशोरियों में खून की कमी पाई गई। इसके अलावा, 8 बच्चों में एनीमिया की पुष्टि हुई।
जांच में स्कूलों में 118 बच्चे कुपोषित पाए गए, जिसमें 69 किशोर और 49 किशोरियां शामिल हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों में यह संख्या 18 रही। मोबाइल हेल्थ टीमों द्वारा जांच के दौरान पाई गई कमियों के आधार पर, बच्चों को नजदीकी अस्पतालों और पुनर्वास केंद्रों में भेजा गया है, ताकि उन्हें समय पर उपचार की सुविधा मिल सके।
इस अभियान के दौरान, 80 गर्भवती महिलाओं की भी स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें एक महिला एनीमिया से ग्रसित पाई गई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में किशोरों व बच्चों की मोबाइल हेल्थ टीमों के माध्यम से स्वास्थ्य जांच की जा रही है। गत अप्रैल से अगस्त माह के दौरान लगभग 9 हजार बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है।