लंबे समय से अदालत की कार्रवाई से फरार चल रहे आरोपी को मंडी पुलिस की पीओ सेल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2013 से मामला लंबित था।
सुंदरनगर/भ्यूली
अदालत से फरार आरोपी को दबिश देकर पकड़ा
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मंडी पुलिस की पीओ (प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर) सेल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने मंडी के भ्यूली क्षेत्र से एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से न्यायिक प्रक्रिया से बचता आ रहा था।
2013 से दर्ज था गंभीर मामला
गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुगलू पुत्र कौलू राम निवासी भ्यूली, डाकघर पुराना मंडी के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2013 में थाना पधर में भारतीय दंड संहिता की धारा 120(बी) तथा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 51 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच पूर्ण होने के बाद पुलिस ने चालान न्यायालय में पेश किया था।
लगातार गैरहाजिरी पर घोषित हुआ उद्घोषित अपराधी
न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी पधर की अदालत में ट्रायल के दौरान आरोपी लगातार पेश नहीं हुआ। बार-बार गैरहाजिर रहने पर अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए 8 दिसंबर 2025 को आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था।
गुप्त सूचना पर पीओ सेल की कार्रवाई
पीओ सेल की टीम को गुप्त सूचना मिली कि फरार आरोपी भ्यूली क्षेत्र में मौजूद है। सूचना के आधार पर टीम ने त्वरित दबिश दी और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
कानूनी कार्रवाई जारी
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार उद्घोषित अपराधी को आगामी कार्रवाई के लिए थाना पधर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आरोपी को शीघ्र ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






