HNN/हमीरपुर
हमीरपुर जिले के उपमंडल भोरंज के तहत ग्राम पंचायत कोट लांगस में मंगलवार सुबह एक गोशाला आग की भेंट चढ़ गई। घटना के समय परिवार के सदस्य खेतों में काम कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने और आसपास के लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया।
गोशाला में रखा सूखा घास जल गया, लेकिन गनीमत यह रही कि आग लगने के दौरान गोशाला में कोई भी पशु मौजूद नहीं था। आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। घटना के बाद पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आग से गोशाला में रखी घास काटने की मशीन भी खराब हो गई। प्रभावित परिवार को सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। घटना की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group