भोटा में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसे में 23 वर्षीय युवक की जान चली गई, जब उसकी बाइक तीखे मोड़ पर पेड़ से टकरा गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया है।
भोटा
तेज़ मोड़ पर बाइक नियंत्रण , पेड़ से टकराते ही मौत
शुक्रवार सुबह लगभग 9:30 बजे भोटा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें 23 वर्षीय विपिन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक दैन गांव का निवासी था और मैड की ओर जा रहा था। जैसे ही वह टियाले दा घाट के पास पहुंचा, तीखे मोड़ पर बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सीधे सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया , पुलिस जांच जारी
हादसा इतना तेज़ था कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही भोटा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले की जांच जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





