Divya-in-speech-and-Suman-g.jpg

भाषण में दिव्या और नारा लेखन में सुमन ने झटका प्रथम स्थान

HNN/ शिमला

राष्ट्रीय शिक्षा नीति व समग्र शिक्षा अभियान पर मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी में बाल मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाषण, नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में दिव्या ने प्रथम तथा वैशाली और वंश ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार नारा लेखन में सुमन और सुहारी क्रमशः प्रथम व द्वितीय तथा चित्रकला प्रतियोगिता में सपना ने प्रथम व वंश ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इस मौके पर कोरोना संक्रमण के फैलने व बचाव बारे बच्चों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य बनवारी लाल ने की। उन्होने प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए।

उन्होने कम समय में बाल मेले का आयोजन करने के लिए अध्यापकों व बच्चों को बधाई दी। कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के व्यक्तित्व विकास होने के साथ साथ उनमें आत्म-विश्वास, प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है जोकि बच्चों के जीवन लक्ष्य को हासिल करने में कारगर सिद्ध होती है। बाल मेेले में अध्यापकों, बच्चों व अभिभावकों द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लिया गया।


Posted

in

,

by

Tags: