लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भारतीय बधिर क्रिकेट टी-20 टीम के कप्तान वीरेंद्र सिंह को डीसी ने किया सम्मानित

Published ByAnkita Date Jul 30, 2024

HNN/ ऊना/वीरेंद्र बन्याल

इंगलैंड में आयोजित बधिर क्रिकेट टी-20 श्रृंखला में भारतीय टीम का नेतृत्व करने वाले ऊना जिला के अंब निवासी वीरेंद्र सिंह को उपायुक्त जतिन लाल ने 51 हजार रुपए का चेक भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हाल ही में इंगलैंड में आयोजित बधिर टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने 5-2 से सीरीज़ पर कब्जा करके देश को गौरवान्ति किया है जोकि पूरे देश के साथ-साथ जिला ऊना के लिए भी गर्व की बात है।

इंग्लैंड के 15 दिवसीय दौरे में बधिर भारतीय टीम ने सात मैच खेले जिसमें पांच मैचों में जीत हासिल करके टी-20 श्रृंखला अपने नाम की। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र सिंह दिव्यांग व्यक्तियों के लिए प्रेरणादायक हैं। वीरेंद्र ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद इस मुकाम पर पहुंचकर देश व अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह के भाई आशीष ठाकुर ने बताया कि जमा दो तक पढ़े वीरेंद्र सिंह का बचपन से ही क्रिकेट के प्रति बेहद लगाव है।

उन्होंने बताया कि वीरेंद्र सिंह ने 15 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया और निरंतर इस क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2005 में वीरेंद्र सिंह ने क्रिकेट में कदम रखा और भारत की और से बधिर क्रिकेट प्रतियोगिता खेलने पाकिस्तान गए थे जहां पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था।

वीरेंद्र सिंह ऑलराउंडर के तौर पर भारतीय बधिर टीम में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र सिंह ने अब तक अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर आठ देशों में क्रिकेट खेली है। आशीष ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की है कि अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी वीरेंद्र सिंह के कठिन परिश्रम तथा देश के प्रति उनके योगदान को देखते हुए उन्हें सरकारी नौकरी का अवसर प्रदान किया जाए।

Join Whatsapp Group +91 6230473841