Himachalnow / चंबा
बस दुर्घटना टली : हिमाचल के चंबा में बड़ा हादसा होने से बचा
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। टाड़ा की ओर जा रही एक निजी बस भंजराड़ू बस स्टैंड के पास अचानक सड़क के बीचोंबीच पलट गई। बस में करीब आठ सवारियां थीं, जो इस घटना में बाल-बाल बच गईं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
200 मीटर चलते ही हुआ हादसा
भंजराड़ू बस स्टैंड से चलने के कुछ ही मिनटों बाद, मात्र 200 मीटर की दूरी पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि बस सड़क से नीचे नहीं गिरी, वरना गहरी खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने राहत की सांस ली।
ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि बस स्टैंड से उतरते समय बस के ब्रेक फेल हो गए थे। स्थिति बिगड़ती देख बस चालक ने तेजी से निर्णय लेते हुए बस को सड़क किनारे पहाड़ी से टकरा दिया। इससे बस सड़क पर ही पलट गई और यात्रियों की जान बच गई। चालक की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।
स्थानीय प्रशासन कर रहा जांच
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और यदि लापरवाही पाई गई तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group