लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बेटी के पहले जन्मदिन पर अनूठी पहल: आडंबर छोड़ बांटे ट्रैक सूट

Shailesh Saini | 2 दिसंबर 2025 at 1:51 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पं. प्रीतमोहन शर्मा ने ज़रूरतमंद बच्चों को दिया ‘गरम’ तोहफा

नाहन:

​जहां आज भी समाज में कई लोग बेटे-बेटी में फर्क करते हैं और जन्मदिन के आडंबरों पर लाखों खर्च कर देते हैं, वहीं पूर्व जिला परिषद सदस्य व समाज सेवी पं. प्रीतमोहन शर्मा ने अपनी बेटी नवीशा पंडित के पहले जन्मदिन को बेहद पवित्र और प्रेरणादायक ढंग से मनाया।

​’मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान है‘ के संदेश को साकार करते हुए, शर्मा ने जन्मदिन की फिजूलखर्ची से दूर रहते हुए राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोटला सिकारडी सुरला ब्लॉक के कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के ज़रूरतमंद बच्चों को गरम ट्रैक सूट, स्कूल शूज और जुराब आदि वितरित किए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

खास बात तो यह है कि इस पाठशाला में लगभग 95 प्रतिशत बच्चे अनुसूचित जाति (एस.सी.) और अनुसूचित जनजाति (एस.टी.) समुदाय से हैं, जिससे यह पहल और भी अधिक कल्याणकारी बन जाती है।

​इस नेक कार्य के माध्यम से पं. प्रीतमोहन शर्मा ने यह संदेश दिया कि बेटियां अनमोल धन हैं और उनके नाम पर किए गए सेवा कार्य किसी भी भव्य समारोह से कहीं अधिक मायने रखते हैं।

उन्होंने जरूरतमंद बच्चों को गरम ट्रैक सूट और जूते बांटकर न केवल उनकी सहायता की, बल्कि समाज को एक नया रास्ता दिखाया।

​इस अवसर पर सी.एम.सी. के अध्यक्ष कर्ण वीर सिंह ठाकुर, एस.एम.सी. के साथियों के साथ सी.एच.टी. सुरला श्री कुलदीप भंडारी, एच.टी. श्री सुरेश कुमार, जे.बी.टी. आशिमा शर्मा और अन्य ग्राम सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]