HNN/कांगड़ा
जिला कांगड़ा की सबसे दुर्गम पंचायत बड़ा भंगाल में बीमार व्यक्ति को दूसरे दिन भी एयरलिफ्ट नहीं किया जा सका। इसके चलते 50 वर्षीय नानक चंद को शुक्रवार दोपहर बाद बड़ा भंगाल से चंबा के नया ग्रां के पैदल रास्ते से दरगू तक पहुंचा दिया गया।
इस दौरान ग्रामीणों ने बीमार को पांच घंटे तक उठाकर करीब 18 से 20 किलोमीटर का सफर तय किया। इसके बाद दरगू से नानक चंद को एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार देने के बाद चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक भेड़ पालक नानक चंद बड़ा भंगाल से 25 किलोमीटर दूर रह रहा था और बीमार होने पर गत बुधवार को उसे बड़ा भंगाल लाया गया था। पंचायत प्रधान मनसा राम ने इस बीमार को हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया था, लेकिन मौसम की बेरुखी के चलते वीरवार को हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका।
पंचायत प्रधान मनसा राम ने मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल, एसडीएम देवी चंद ठाकुर और जिलाधीश का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से बीमार व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया और उनका उपचार चल रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group