लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बीड़-बिलिंग घाटी में पैराग्लाइडर क्रैश होने से पायलट की मौत, एक दिन बाद बरामद हुआ शव

Ankita | 21 अक्तूबर 2023 at 12:59 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ कांगड़ा

जिला कांगड़ा में पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़-बिलिंग घाटी से उड़ान भरने वाले लखनऊ के लापता पायलट का शव मिल गया है। पायलट की पहचान अभूदय वर्मा (29) के रूप में हुई है। वहीं पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, पायलट ने बीते कल करीब 11:00 बजे बिलिंग से उड़ान भरी और बिलिंग घाटी के पीछे की तरफ उनका पैराग्लाइडर क्रैश हो गया। जिस कारण उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद बीड़ से 12 सदस्यों का एक बचाव दल लापता पायलट की तलाश में भेजा गया था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अंधेरे के कारण शुक्रवार देर शाम को बचाव दल पायलट की तलाश करने में असफल रहा था।शनिवार सुबह पायलट के पैराग्लाइडर के कुछ दूरी पर ही बचाव दल को पायलट का शव मिल गया। प्रशासन ने परिजनों को किया सूचित कर दिया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]