लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बिलासपुर में 7 मार्च को दिव्यांगजन के लिए मेडिकल बोर्ड की बैठक

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / बिलासपुर

चिकित्सीय जांच के बाद जारी होंगे दिव्यांगता प्रमाण पत्र

बिलासपुर में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए जिला मेडिकल डिसएबिलिटी बोर्ड की बैठक 7 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। यह बैठक सुबह 10:00 बजे न्यू ओपीडी कॉम्प्लेक्स के कमरा नंबर 203, क्षेत्रीय अस्पताल, बिलासपुर में होगी। इस दौरान दिव्यांगजन अपनी चिकित्सीय जांच करवा सकेंगे और उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांच
इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशि दत्त शर्मा करेंगे। उनके साथ विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे, जिनमें बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. निशांत आचार्य, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. भूपेंद्र, सर्जन डॉ. प्रशांत शर्मा, औषधि विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप कुमार, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. निशांत वर्धन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश चौहान, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. आयुष शर्मा और क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट श्रीमती ज्योत्सना गौतम शामिल रहेंगे।

दस्तावेज लाना अनिवार्य
मेडिकल बोर्ड में जांच के लिए आने वाले दिव्यांगजन को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे, ताकि प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया बिना किसी देरी के पूरी हो सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें