Himachalnow / बिलासपुर
चिकित्सीय जांच के बाद जारी होंगे दिव्यांगता प्रमाण पत्र
बिलासपुर में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए जिला मेडिकल डिसएबिलिटी बोर्ड की बैठक 7 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। यह बैठक सुबह 10:00 बजे न्यू ओपीडी कॉम्प्लेक्स के कमरा नंबर 203, क्षेत्रीय अस्पताल, बिलासपुर में होगी। इस दौरान दिव्यांगजन अपनी चिकित्सीय जांच करवा सकेंगे और उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांच
इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशि दत्त शर्मा करेंगे। उनके साथ विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे, जिनमें बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. निशांत आचार्य, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. भूपेंद्र, सर्जन डॉ. प्रशांत शर्मा, औषधि विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप कुमार, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. निशांत वर्धन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश चौहान, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. आयुष शर्मा और क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट श्रीमती ज्योत्सना गौतम शामिल रहेंगे।
दस्तावेज लाना अनिवार्य
मेडिकल बोर्ड में जांच के लिए आने वाले दिव्यांगजन को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे, ताकि प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया बिना किसी देरी के पूरी हो सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group