बिलासपुर में एक व्यवसायी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गया, जिसके खाते से 3 ट्रांजैक्शन में 14.90 लाख रुपये निकाल लिए गए। साइबर टीम ने खाते फ्रीज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बिलासपुर
फर्जी ई-चालान लिंक बना ठगी का कारण
मुख्य मार्केट के व्यापारी संजीव महाजन के व्हाट्सएप पर फर्जी ई-चालान लिंक आया जिसे खोलने पर कोई पेज नहीं खुला, लेकिन इसी लिंक से उनके फोन में अज्ञात एप इंस्टॉल हो गया। अगले दिन शाम उनके फोन पर 4.90 लाख की ट्रांजैक्शन का मैसेज आया, जिसके बाद खाते से कुल 14.90 लाख रुपये निकल चुके थे। यह राशि व्यवसायी की एफडीआर तोड़कर ट्रांसफर की गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
3 ट्रांजैक्शन — पैसे दो अलग राज्यों में भेजे गए
एक ही दिन में 5 लाख, 5 लाख और 4.90 लाख रुपये दो अज्ञात खातों में भेज दिए गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि 9.90 लाख रुपये हरियाणा के पानीपत स्थित यूनियन बैंक खाते में भेजे गए जबकि 5 लाख रुपये पश्चिम बंगाल स्थित पंजाब नेशनल बैंक में ट्रांसफर हुए। पानीपत खाते में केवल 1.92 लाख रुपये ही शेष मिले हैं जिन्हें पुलिस ने फ्रीज़ करवा दिया है।
व्यापारी ने तुरंत करवाई शिकायत
घटना समझते ही संजीव ने बैंक को कॉल कर खाता रोकवाया और 1930 साइबर हेल्पलाइन व ई-मेल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि धनराशि का बड़ा हिस्सा छोटी-छोटी ट्रांजैक्शन में दूसरे खातों में भेज दिया गया।
पुलिस जांच तेज — IPC 318(4) में केस दर्ज
डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि शिकायत दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस साइबर ट्रेल ट्रैक कर रही है और संबंधित खातों की जानकारी जुटाई जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





