बिना अनुमति न्‍यूज पोर्टल चला रहे शिक्षक व गैर शिक्षक, अब विभाग करेगा कार्यवाही

HNN / शिमला

हिमाचल में शिक्षा विभाग की अनुमति के बिना अपना न्यूज पोर्टल चलाने वाले शिक्षकों और गैर शिक्षकों पर अब विभाग कार्यवाही करेगा। उच्‍चतर शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमरजीत शर्मा ने इसको लेकर सभी जिलों के उपनिदेशकों को पत्र जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा मामला सामने आता है तो कार्यवाही के लिए निदेशालय को अनुशंसा के लिए भेजें।

बता दे कि कई शिक्षकों और गैर शिक्षकों ने नेतागिरी चमकाने के लिए अपने न्यूज पोर्टल बनाए हुए हैं। कई के फेसबुक पेज भी हैं। इन पर वे रोज लेक्चर देते हैं। सीसीएस नियम, भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अलावा सरकार की ओर से जारी की जाने वाली अधिसूचनाओं की अपने ढंग से व्याख्या करते हैं।

इससे कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो जाती है। कर्मचारी फेसबुक और न्यूज पोर्टल पर चलने वाली खबरों को ही सच मान लेते हैं क्योंकि शिक्षक और गैर शिक्षक ही वायरल करते हैं। विभाग ने चेतावनी दी है कि भविष्य में नियमों की पालना करें।


Posted

in

,

by

Tags: