मलबे के ढेर में जिगर के टुकड़े की तलाश कर रहे माँ-बाप
HNN / कुल्लू
जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बादल फटने के बाद आई बाढ़ में कांगड़ा का युवक भी लापता है। युवक का अभी तक कुछ पता नही चल पाया है। जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय राहुल चौधरी पुत्र रमाकांत निवासी वार्ड पांच, शर्मा गली कांगड़ा का रहने वाला है। राहुल चार माह पहले कांगड़ा से मणिकर्ण के चोझ गांव में स्थित रिवर स्टोन कॉटेज में कार्य के लिए पहुंचा था।
बताया जा रहा है कि रात को आई बाढ़ में वह बह गया। दरअसल, जिस कमरे में राहुल ठहरा हुआ था, उस कमरे में बाढ़ का मलबा आने से राहुल व उसका साथी लापता हो गए है। वीरवार को राहुल के स्वजन मणिकर्ण के चोझ गांव पहुंचे। जिस स्थान पर राहुल का कमरा था उस स्थान पर इस समय मलबे का भारी ढेर लगा हुआ है।
अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। सर्च अभियान लगातार जारी है, चारों तरफ मलबा ही मलबा बिखरा है। राहुल के माता-पिता अपने जिगर के टुकड़े को मलबे में तलाश रहे हैं, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है।